मंगलवार, 30 अप्रैल 2019

thumbnail

VIDEO : आग में गन्ने और गेहूं की फसलें जलकर हुई राख

हरिद्वार में लक्सर के मिर्जापुर गांव में गन्ने और रुड़की सिविल लाइन कोतवाली के गांव शेरपुर में गेहूं की खेतों में लगी आग में लाखों की फसल बर्बाद हो गई. जहां गन्ने की खेत में 6 बीघा वहीं गेहूं की खेत में 10 बीघा में लगी फसल जलकर राख हो गई. गन्ने की खेत में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है जबकि गेहूं की खेत में आग लगने का कारण हाईटेंशन तार का गिरना बताया जा रहा है. फसलों के जलने से किसानों ने लाखों के नुकसान का आंकलन किया है. गन्ने की खेत में काम कर रहे किसानों ने आग बुझाने की कोशिश की मगर असफल रहे. वहीं गेहूं की खेत में मौके पर दमकल की गाड़ियों के पहुंचने के बाद ही आग बुझाई जा सकी. (हरिद्वार से तनुज वालिया और मनोज जुयाल)

from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2ULtan1

Subscribe by Email

Follow Updates Articles from This Blog via Email

No Comments

About

ब्लॉग आर्काइव

Blogger द्वारा संचालित.