रामनगर में रविवार को 25 झोपडियों में आग लग जाने से मजदूरों का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. आग का शिकार होने वाले सभी खनन मजदूर हैं, जो कोसी में उपखनिज भरने का काम करते हैं. जानकारी के अनुसार आग बुझाने के लिए जब तक दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंचती, तब तक 25 झोपड़ियां जलकर स्वाहा हो चुकी थीं. इस दौरान इन झोपड़ियों में रखे सिलेंडरों में भी विस्फोट हुए. आग का शिकार हुए मजदूरों में से एक मजदूर के परिवार में लड़की की शादी होनी थी. इस मजदूर के यहां रखा शादी का सामान जलकर राख हो गया.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2L6xL3z
Subscribe by Email
Follow Updates Articles from This Blog via Email
No Comments