गुरुवार, 19 जुलाई 2018

thumbnail

VIDEO: पर्यावरण नियमों की अनदेखी भारी पड़ी, हल्द्वानी, लालकुंआ के 6 स्टोन क्रशर सील

पर्यावरण नियमों की अनदेखी हल्द्वानी और लालकुंआ के छह स्टोन क्रशर पर भारी पड़ी है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने इन स्टोन क्रशर को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए हैं. क्रशर पर प्रदूषण फैलाने और पर्यावरण मानकों को पूरा न करने का आरोप था, जिसके बाद एनजीटी ने सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और उत्तराखंड प्रल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की एक संयुक्त टीम बना कर मामले की जांच कराई थी. जांच में श्री बालाजी स्टोन इंडस्ट्रीज, पीएनसी इंफ्राटैक, जेपी स्टोन क्रशर, जय श्री राम स्टोन क्रशर और एलएससी इंफ्राटैक के पर्यावरण संबंधी मानक पूरे न करने की शिकायत सही पाई. शिकायत सही पाई गई. एनजीटी के आदेश में साफ है कि जब तक स्टोन क्रशर मानकों को पूरा नहीं करते तब तक इनमें ताला लटका रहेगा.

from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी https://ift.tt/2uER88h

Subscribe by Email

Follow Updates Articles from This Blog via Email

No Comments

About

ब्लॉग आर्काइव

Blogger द्वारा संचालित.