उत्तराखंड में बीजेपी के दो विधायकों की लड़ाई में कांग्रेस को अपना फायदा दिख रहा है और वो बीजेपी पर हमलावर हो रही है, लेकिन ये वही कांग्रेस से बीजेपी में गए ये विधायक कभी कांग्रेस के लिए भी बड़ा सिरर्दद थे. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बहाने भले ही बीजेपी पर कांग्रेस हमलावर हो लेकिन खुद कभी कांग्रेस के लिए चैंपियन कभी सर दर्द थे. कांग्रेस के इस बयानवीर ने बीजेपी का हाथ थामा, लेकिन इनके बढ़बोला पन नहीं गया. कांग्रेस में रहते हुए भी इन पर कांग्रेस कोई बड़ी कार्रवाई नहीं कर पाई. ठीक ऐेसे ही हरक सिंह रावत भी कांग्रेस में उसी तरह से मुखर रहे जिस तरह से वो बीजेपी में हैं. लेकिन अब चैंपियन के बहाने वो बीजेपी को जरूर कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. बीजेपी में जो कांग्रेसी नेताओं की खेप शामिल हुई वो अपने बयानों से पार्टी को परेशानी में डाल रही है. चैंपियन से पहले हरक सिंह रावत ने भी कई बार ऐसी बयानबाजी की है जिसकी वजह से पार्टी असहज हुई.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2DA6v7i
Subscribe by Email
Follow Updates Articles from This Blog via Email
No Comments