कॉर्बेट नेशनल पार्क में रेस्क्यू के दौरान लापरवाही से एक बाघिन की मौत हो गई. इस घटना के बाद से कॉर्बेट प्रशासन सकते में है. यह बाघिन रविवार को ढेला रेंज के अंतर्गत बांसीटीला गांव में घुस गई थी. इसे आज कॉर्बेट कर्मियों द्वारा रेस्क्यू किया गया. लेकिन यह रेस्क्यू नेशनल टाइगर कंजर्वेशन ऑथरिटी के स्टैंडर्ड मानकों के अनुसार नहीं किया गया. इस वजह से बाघिन की मौत हो गई. मौत के बाद कॉर्बेट प्रशासन इस मामले को किसी तरह रफा-दफा करने के मूड में लग रहा है. बाघिन का आनन-फानन में पोस्टमार्टम करा दिया गया और उतनी ही जल्दी इसकी चिता भी लगा दी गई. इस वजह से बाघिन की मौत पर सवाल खड़े हो गए हैं.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2K80gM7
Subscribe by Email
Follow Updates Articles from This Blog via Email
No Comments