जर्मन ऑटोमेकर बीएमडब्ल्यू (BMW) की स्मॉल इलेक्ट्रिक कार आई3एस (i3s) काफी आकर्षक है. इसमें ग्लॉसी ब्लैक किडनी ग्रिल एलईडी ट्रीटमेंट के साथ दी गयी है. ग्रिल के दोनों ओर यू शेप वाले एलईड हैडलैंप्स और एलईडी टर्न इंडिकेटर्स दिये गये हैं. साइड लुक देखें, तो 20 इंच के अलॉय व्हील, बी पिलर पर ग्लास और रॉल्स रॉयस कारों जैसे दरवाजों का डिजाइन इस कार को आकर्षक बनाता है. वहीं पीछे की तरफ से देखें, तो बड़ा बंपर और LED टेललाइट्स इसे औरों से अलग बनाते हैं. 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पाने में इसे 7 सेकंड का समय लगता है.from Latest News ऑटो News18 हिंदी https://ift.tt/2uwQF8p
Subscribe by Email
Follow Updates Articles from This Blog via Email
No Comments