नए साल का काउंटडाउन शुरू हो गया है. देश भर से नैनीताल पहुंचे पर्यटकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में बैंड स्टैंड पर पर्यटकों ने पुलिस बैंड की धून पर जमकर ठुमके लगाए. इस दौरान पुलिस बैंड ने हिन्दी व पहाड़ी गानों का ऐसा तड़का लगाया कि हर कोई झुमने को मजबूर हो गया. थर्टी फर्स्ट के लिए नैनीताल पहुंचे पर्यटक इस गीत संगीत पर खूब थिरके और इसका जमकर लुत्फ उठाया. नैनीताल आए पर्यटकों से ज्यादातर होटलों के कमरे भर चुके हैं. होटल कारोबारियों ने सैलानियों के स्वागत के लिए खास इंतजाम किए हैं. अब बस इंतजार है उस घड़ी का जब हम साल 2018 की विदाई के साथ ही नए वर्ष 2019 में प्रवेश कर जाएंगे.from Latest News उत्तराखंड News18 हिंदी http://bit.ly/2Rr9KWW
Subscribe by Email
Follow Updates Articles from This Blog via Email
No Comments