WhatsApp हमारी ऐसी ज़रूरत बन गया है जिसके बिना एक दिन भी रहना मुश्किल है. अगर ये कहा जाए कि इस समय चैंटिग के लिए हमारी लिस्ट में सबसे उपर व्हॉट्सऐप है, तो गलत नहीं होगा. व्हॉट्सऐप 1.5 के करोड़ एक्टिव यूज़र्स हैं और हर दिन इससे 60 मैसेज भेजे जाते हैं और इस तरह से इसे सबकी पसंदीदा ऐप कहा जा सकता है. मगर बाकी ऐप्स की तरह भी व्हॉट्सऐप की भी सीमा है कि एक फोन में एक ही WhatsApp अकाउंट चलाया जा सकता है. तो हम आपको वीडियो में ऐसी तरीके के बारे में बता रहे हैं, जिससे किसी भी फोन में एक से ज़्यादा व्हॉट्सऐप चलाया जा सकेगा…from Latest News डीआईवाई News18 हिंदी https://ift.tt/2wjBxg6
Subscribe by Email
Follow Updates Articles from This Blog via Email
No Comments